Relience Jio 4G: Jio Bharat V2 ₹ 999 में लॉन्च हुआ 4G मोबाइल, जाने खासियत

Mobile Logo

Mobile Logo

Relience Jio 4G: Jio Bharat V2 ₹ 999 में लॉन्च हुआ 4G मोबाइल, जाने खासियत

Relience ने 4G फोन ‘Jio Bharat V2’ को लॉन्च कर दिया है। ‘जियो भारत V2’ बेहद ही किफायती दामों पर मिलेगा, इसकी कीमत मात्र ₹ 999 रखी गई है। कंपनी की नजर भारत में करीब 25 करोड़ 2G ग्राहकों पर है। यह ग्राहक अभी एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया जैसी कंपनियों से जुड़े हैं। रिलायंस जियो केवल 4G और 5G नेटवर्क ही ऑपरेट करता है। रिलायंस जियो का दावा है कि ‘Jio Bharat V2’ के सहारे कंपनी को 10 करोड़ नए ग्राहक मिल सकते है।



Jio Bharat V2 की कीमत की तुलना
मार्केट में उपलब्ध इंटरनेट पर काम करने वाले जितने भी फोन उपलब्ध हैं उनमें 'Jio Bharat V2' सबसे सस्ता है। मात्र ₹999 रुपये  के दाम पर उपलब्ध 'जियो भारत V2' का मासिक प्लान भी सबसे सस्ता है। ग्राहकों को ₹123 में 28 दिन की वैलिडिटी भी मिल रही है।

जबकि दूसरे ऑपरेटर के वॉयस कॉल और 2 जीबी वाले मासिक प्लान की शुरुआत ही 179 रुपये से होती है। इसके अलावा ‘Jio Bharat V2’ के ग्राहकों को कंपनी 14 जीबी 4जी डाटा देगी यानी आधा जीबी प्रति दिन, यह दूसरे ऑपरेटर  के 2जीबी डाटा से 7 गुना अधिक है। ‘Jio Bharat V2’ का वार्षिक प्लान ₹ 1234 का है।

25 करोड़ 2G ग्राहकों पर है jio की नजर

Relience के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) सार्वजनिक मंचों से 2G फ्री भारत की वकालत करते रहे हैं। कंपनी ने 25 करोड़ 2G ग्राहकों को 4G में लाने के लिए 'Jii Bharat' प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल दूसरी कंपनियां भी 4G फोन बनाने के लिए कर सकेंगी। कार्बन ने इसका उपयोग शुरू भी कर दिया है। विशेषज्ञ उम्मीद जता रहे हैं कि 2G फीचर फोन की जगह जल्द ही 4G भारत सीरीज के मोबाइल ले लेंगे।  

2जी ग्राहकों को रिझाने के लिए कंपनी 2018 में भी जियो फोन लेकर आई थी। जियोफोन (Jio Phone) आज 13 करोड़ से अधिक ग्राहकों की पसंद बना हुआ है। 'Jio Bharat V2' से भी कंपनी को यही उम्मीदें हैं। कंपनी ने 7 जुलाई से 'Jio Bharat V2' का बीटा ट्रायल शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी का प्लान 'जियो भारत V2' को 6,500 तहसीलों पर ले जाने का है।

4G नेटवर्क पर चलेगा Jio Bharat V2

देश में निर्मित और मात्र 71 ग्राम वजनी 'Jio Bharat V2' 4G पर काम करता है, इसमें एचडी वॉयस कॉलिंग, एफएम रेडियो, 128 जीबी का एसडी मेमोरी कार्ड सपोर्ट जैसे फीचर्स हैं। मोबाइल में 1.77 इंच की टीएफटी स्क्रीन, 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा, 1000 mAh की बैटरी, 3.5 mm का हेडफोन जैक, पावरफुल लाउडस्पीकर और टार्च मिलता है।

Jio Bharat V2 मोबाइल के ग्राहकों को जियो सिनेमा के सब्सक्रिप्शन के साथ जियो-सावन के 8 करोड़ गानों का एक्सेस भी मिलेगा। ग्राहक Jio Pay के जरिए यूपीआई पर लेनदेन भी कर सकेंगे। भारत की कोई भी प्रमुख भाषा बोलने वाला ग्राहक 'Jio Bharat V2' में आपकी भाषा में काम कर सकेगा। यह मोबाइल 22 भारतीय भाषाओं में काम कर सकता है।

Reliance Jio 4G: Jio Bharat V2 4G mobile launched in ₹ 999, know the specialty

Reliance has launched the 4G phone 'Jio Bharat V2'. 'Jio Bharat V2' will be available at very affordable prices, its price has been kept at only ₹ 999. The company is eyeing around 250 million 2G customers in India. These customers are currently associated with companies like Airtel and Vodafone-Idea. Reliance Jio operates only 4G and 5G networks. Reliance Jio claims that with the help of 'Jio Bharat V2', the company can get 100 million new customers.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ