Azamgarh News: आकाशीय बिजली से धान की रोपाई कर रही महिला की मौत, 6 लोग झुलसे

Mobile Logo

Mobile Logo

Azamgarh News: आकाशीय बिजली से धान की रोपाई कर रही महिला की मौत, 6 लोग झुलसे

 Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद में बिजली का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा रहा है अभी एक सप्ताह पूर्व ही जिले में छह लोगो की जान जा चुकी है। शुक्रवार को दुबारा जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के भुवना खुर्द गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक मौत का मामला सामने आया है। जहा पर आकाशीय बिजली गिरने से छह लोग घायल हो गए जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीम, तहसीलदार और राजस्वकर्मी पहुंचे।



घटना के समय सभी लोग धान की रोपाई कर रहे थे।
जीयनपुर कोतवाली के भुवना खुर्द गांव कुछ  पुरूष और महिलाएं धान की रोपाई कर रहे थे। शुक्रवार शाम को बारिश के साथ बिजली चमकने लगी। अचानक बिजली गिरने से रेशमी (45) पत्नी सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि श्यामा पत्नी जगतू (45) किरन पुत्री जगतू (25) आकाश (25) गगन (20) पुष्पा (40) और गीता पत्नी रामचन्द्र (45) बुरी तरह से झुलस गई। इन सभी घायलों को इलाज के लिए जीयनपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गया है। जहां से किरन और श्यामा को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। देर शाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राजकुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर सान्त्वना देते हुए कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शासन द्वारा निर्धारित अहेतुक सहायता आपदा राहत से जो भी अनुमन्य है, उपलब्ध करा दिया जाएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ