Azamgarh News : भाजपा नेता को पुलिस द्वारा उठाए जाने के विरोध में रौनापार थाने का घेराव, कर घंटो नारेबाजी

Mobile Logo

Mobile Logo

Azamgarh News : भाजपा नेता को पुलिस द्वारा उठाए जाने के विरोध में रौनापार थाने का घेराव, कर घंटो नारेबाजी

आजमगढ़ जिले मंडल महामंत्री को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए उठाए जाने को लेकर नाराज भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर घंटो प्रदर्शन व नारेबाजी की। जानकारी के अनुसार रौनापार थाने की पुलिस शनिवार रात उर्दिहा गांव में दबिश देने के लिए पहुंची। इस दौरान भाजपा रौनापार मंडल के महामंत्री वीरेंद्र पटेल समेत दो अन्य को एसओ राम प्रसाद बिंद थाने उठा लाए। वीरेंद्र पटेल से पूछताछ के बाद रविवार सुबह उन्हें छोड़ भी दिया गया। इधर, भाजपा मंडल महामंत्री को घर से उठा कर थाने लाने की सूचना से भाजपा नेता अक्रोशित हो गए। रौनापार मंडल अध्यक्ष शिवकुमार मौर्या के नेतृत्व में कार्यकर्ता रविवार सुबह नौ बजे रौनापार थाने का घेराव कर एसओ रौनापार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही एसएचओ जीयनपुर कोतवाली यादवेंद्र पांडेय मौके पर पहुंचे। भाजपा नेताओं की तरफ से उन्हें पत्रक दिया गया।



एसएचओ जीयनपुर के आश्वासन पर लगभग तीन घंटे बाद थाने का घेराव समाप्त हुआ। सीओ सगड़ी महेंद्र शुक्ला ने कहा कि एक प्रकरण में भाजपा मंडल महामंत्री को थाने लाया गया था। जिसके विरोध में भाजपा के लोग थाने पर पहुंचे थे। एसएचओ जीयनपुर कोतवाली को मौके पर भेज कर मामला शांत करा दिया गया है। प्रकरण की जांच कराई जा रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ