Azamgarh News : आकाशीय बिजली का कहर, महिला समेत 6 लोगों की हुई मौत

Mobile Logo

Mobile Logo

Azamgarh News : आकाशीय बिजली का कहर, महिला समेत 6 लोगों की हुई मौत

Uttar Pradesh यूपी के आजमगढ (Azamgarh) जिले में मंगलवार को आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया जिसके चपेट में आने से एक महिला समेत 6 लोगों की जान चली गई। जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार की शाम तेज गरज और तड़क के साथ बारिश शुरू हुई। इसी दौरान बिजली गिरने से महिला समेत छह लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक झुलस गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। 

प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की है। मेंहनगर थाना क्षेत्र के बरवा सागर महमूदपुर नियामतपुर गांव निवासी शशिकला 42 पत्नी झगरू, अनुराग यादव 14, अमन 12, शैलेश 14 और अमित 12 गांव के सीवान में जनवरी को चरा रहे थे। इसी दौरान तेज बरसात शुरू हो गई। बचने के लिए सभी पास स्थित एक ट्यूबवेल के टिनशेड में खड़े हो गए। इसी दौरान बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आकर सभी झुलस गए। ग्रामीण मौके पर जुट गए और सभी को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने शशिकला, अमन, अनुराग व शैलेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं अमित का इलाज चल रहा है। घटना से गांव में कोहराम मच गया। सूचना पर मेंहनगर थाना पुलिस व तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए। वहीं देवगांव कोतवाली के कोटाखुर्द गांव निवासी सुनील राम 50 शाम चार बजे हो रही बरसात के दौरान घर के पीछे जमा पानी को निकाल रहा था। इसी दौरान बिजली गिरी और वह अचेत होकर गिर पड़ा। परिजन उसे सीएचसी टीकरगाढ़ लालगंज ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह चार पुत्री व दो पुत्रों का पिता था। रौनापार थाना क्षेत्र के हैदरबाद गांव में मवेशी चरा रहे हैदराबाद गांव निवासी सूर्यनाथ यादव 58 की बिजली गिरने से मौत हो गई। साथ ही उसकी गाय भी मर गई। एडीएम वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह ने बताया कि जिले में बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो हुई है। मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये रुपये दिये जायेंगे।
Azamgarh News: Lightning wreaks havoc, 6 people including woman died


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ