आजमगढ़ जिले की जीयनपुर कोतवाली में एक व्यक्ति ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि 17 जुलाई 2023 को दिन में 4 बजे उसके गांव के ही 4 लोग बहला-फुसलाकर उसकी 19 वर्षीय पुत्री को कहीं भगा ले गए। पूछने पर आनाकानी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि पुलिस में शिकायत करोगे तो तुम्हारी हत्या करवा दी जाएगी। शिकायतकर्ता ने लिखित आरोप लगाया कि उसे पुत्री को कहीं बेचने की आशंका है तथा उसकी स्वयं की हत्या की भी आशंका है जीयनपुर कोतवाली यादवेंद्र पांडे ने बताया कि शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ