Neha Singh Rathore : का कवच ना रहे ट्रेन में, दुर्घटना भईल भारी गाना मचाया बवाल

Mobile Logo

Mobile Logo

Neha Singh Rathore : का कवच ना रहे ट्रेन में, दुर्घटना भईल भारी गाना मचाया बवाल

 Neha Singh Rathore लोक गायिका नेहा सिंह राठौर हमेशा ही अपने गीतों को लेकर चर्चाओं में रहती है उनका एक नया गाना सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। 'कवच ना रहे ट्रेन में दुर्घटना भईल भारी' इस टाइटल के साथ नेहा सिंह राठौर का नया गाना 3 दिन पहले ही उड़ीसा राज्य के बालासोर (Balasore Train Accident) में हुए भयानक ट्रेन हादसे पर आधारित है। इस गाने में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने सरकार के ट्रेन में कवच लगाने की बात पर भी तंज कसा है।


 3 दिन पहले  उड़ीसा राज्य के बालासोर में एक्सप्रेस, मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन के भिड़ने से भयानक हादसा हो गया। भारत के इतिहास में सबसे भयानक ट्रेन हादसों में से एक है ये हादसा। इसी ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) पर आधारित है नेहा सिंह राठौर का नया गाना अब धूम मचा रहा है।

नेहा सिंह राठौर ने नए गाने में क्या गाया है ?

नेहा सिंह राठौर के नए गाने के बोल कुछ इस प्रकार है 

कवच ना रहे ट्रेन में दुर्घटना भईल भारी।

तोहार कईसन चौकीदारी, एजी केकर जिम्मेदारी।।

कवच के पैसा के करा हिसाब ऐ कल्कि अवतारी।

तू कहा निभवल यारी, तोहार कैसन चौकीदारी।

तीन लाख बारह हजार, और चाही कर्मचारी।

न सेफ्टी मेंटेनेंस, और ट्रैकिया के सुधारी, तोहार कैसन

अरे केहु के बेटा बेटी मरले, केहू के बाप महतारी

और यहां करेल बाड़े साहेब, 2024 के तैयारी।

अच्छा दिन आयेल थैंक्यू, अब इस्तीफा करो जारी।

कसर मसर जिन करा अब माना गुनगारी।

कवच ना रहे ट्रेन में दुर्घटना भईल भारी।

एजी कैसन जिम्मेदारी, तोहार कैसन चौकीदारी।


आप भी सुनिए Neha Singh Rathore का वायरल गीत






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ