सुबह सुबह डायल 112 पर एक व्यक्ति फोन करता है हैलो, मैं फारूख बोल रहा हूं। सुबह 10 बजे आजमगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देंगे। कहीं कोई नहीं बचेगा। स्टेशन को बचा सकते हो तो बचा लो। जैसे ही यह बात पुलिस के अधिकारीयों को पता चलती है तुरंत अलर्ट हो जाते है। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने जीआरपी को सूचना दी। थोड़ी ही देर में रेलवे स्टेशन छावनी में बदल गया। पुलिस, जीआरपी, डॉग व बम स्क्वायड की टीम रेलवे स्टेशन पहुंच गई। करीब 5 घंटे तक स्टेशन पर सघन तलाशी अभियान चलाया। प्लेटफार्म से लेकर आने-जाने वाली ट्रेनों में खोजबीन की। लेकिन कुछ मिला नहीं। इस दौरान यात्रियों में दहशत का माहौल दिख।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्टेशन को उड़ाने की सूचना आजमगढ़ जीआरपी को 112 के माध्यम से सुबह साढ़े चार बजे मिली। कंट्रोल रूम ने आजमगढ़ जीआरपी को बताया गया कि फारूख नाम के व्यक्ति ने रेलवे स्टेशन को सुबह 10 बजे उड़ाने की धमकी दी है। इसके बाद थानाध्यक्ष जीआरपी एक्शन में आ गए और उन्होंने तत्काल अपने उच्चाधिकारियों के साथ पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी दी। पुलिस ने कॉल ट्रेस करके दो आरोपियों फारूख और एजाज को हिरासत में ले लिया।
0 टिप्पणियाँ