Azamgarh News : रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी , हिरासत में ससुर दामाद

Mobile Logo

Mobile Logo

Azamgarh News : रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी , हिरासत में ससुर दामाद

 सुबह सुबह डायल 112 पर एक व्यक्ति फोन करता है हैलो, मैं फारूख बोल रहा हूं। सुबह 10 बजे आजमगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देंगे। कहीं कोई नहीं बचेगा।  स्टेशन को बचा सकते हो तो बचा लो। जैसे ही यह बात पुलिस के अधिकारीयों को पता चलती है तुरंत अलर्ट हो जाते है। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने जीआरपी को सूचना दी। थोड़ी ही देर में रेलवे स्टेशन छावनी में बदल गया। पुलिस, जीआरपी, डॉग व बम स्क्वायड की टीम रेलवे स्टेशन पहुंच गई। करीब 5 घंटे तक स्टेशन पर सघन तलाशी अभियान चलाया। प्लेटफार्म से लेकर आने-जाने वाली ट्रेनों में खोजबीन की। लेकिन कुछ मिला नहीं। इस दौरान यात्रियों में दहशत का माहौल दिख।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्टेशन को उड़ाने की सूचना आजमगढ़ जीआरपी को 112 के माध्यम से सुबह साढ़े चार बजे मिली। कंट्रोल रूम ने आजमगढ़ जीआरपी को बताया गया कि फारूख नाम के व्यक्ति ने रेलवे स्टेशन को सुबह 10 बजे उड़ाने की धमकी दी है। इसके बाद थानाध्यक्ष जीआरपी एक्शन में आ गए और उन्होंने तत्काल अपने उच्चाधिकारियों के साथ पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी दी। पुलिस ने कॉल ट्रेस करके दो आरोपियों फारूख और एजाज को हिरासत में ले लिया।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि आजमगढ़ के अतरौलिया क्षेत्र के निवासी 55 वर्षीय मोहम्मद फारुख पुत्र मोहम्मद इजराइल के मोबाइल फोन से कॉल किया गया था। जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तब पता चला कि फारुख के दामाद एजाज अहमद से उनका पारिवारिक विवाद था। दामाद घर आया था और मौका पाकर अपने ससुर के मोबाइल से डायल 112 पर कॉल कर दिया। 4:30 बजे सुबह कॉल किया और करीब 5:00 बजे वह घर से निकल गया। एसपी ने बताया कि फिलहाल दोनों को हिरासत में लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ