Azamgarh Accident: आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा, दो बसों की आमने-सामने से टक्कर, 40 घायल

Mobile Logo

Mobile Logo

Azamgarh Accident: आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा, दो बसों की आमने-सामने से टक्कर, 40 घायल

 आजमगढ़ गोरखपुर मार्ग पर बगहीडांड पुल के पास सुबह 10 बजे के करीब दो बसों की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई। इस भयानक हादसे में करीब 40 लोग घायल हो गए। तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर कई एंबुलेंस और पुलिस फोर्स को भेजा गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मंडलीय अस्पताल लाया गया। जानकारी के मुताबिक आजमगढ़ से रोडवेज बस गोरखपुर की तरफ जा रही थी, जबकिदू सरी तरफ से प्राइवेट बस आजमगढ़ की तरफ आ रही थी। पुल के पास बसों के चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रह सके। इससे बीच सड़क पर आमने-सामने की टक्कर हो गई।



दोनों बस खचाखच यात्रियों से भरी हुई थी। जैसे ही यह भीषण सड़क हादसा हुआ बस में सवार घायल यात्रियों के चीख पुकार से हड़कंप मच गया। घायलों को तुरंत मंडलीय अस्पताल लाया गया। सूचना के बाद आईजी अखिलेश कुमार मौके पर पहुंच गए। मंडलीय अस्पताल में डीएम विशाल भारद्वाज, एसपी अनुराग आर्य समेत अन्य अधिकारी हालात का जायजा लेने पहुंच गए। घटना के संबंध में डीएम विशाल भारद्वाज ने बताया कि जौनपुर डिपो की बस और प्राइवेट बस में टक्कर हुई है। कोई कैजुअल्टी नहीं है, लेकिन तीन यात्रियों की हालत गंभीर है, जिनको मंडलीय अस्पताल से रेफर किया गया है।

हादसे में घायलों व पीड़ितों को मदद दी जाएगी।

डीएम विशाल भारद्वाज मंडलीय अस्पताल के अलावा मेडिकल कॉलेज में भी बेड की व्यवस्था की गई है। घटना की सूचना के बाद तुरंत डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम बना दी गई थी, उनको पहले से ही एलर्ट कर दिया गया था। राहत कार्य संपन्न होने के बाद पीड़ितों को मदद दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ