Ambedkar Nagar News: कंडोम से यूपी पुलिस ने खोला ब्लाइंड मर्डर का राज, पुलिस केस स्टडी में होगा शामिल

Mobile Logo

Mobile Logo

Ambedkar Nagar News: कंडोम से यूपी पुलिस ने खोला ब्लाइंड मर्डर का राज, पुलिस केस स्टडी में होगा शामिल

 Ambedkar Nagar News: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में 15 दिन पहले पुलिस को एक लाश मिली थी, जो बुरी तरह जली हुई थी। जिसकी पहचान करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर पता लगाने की कोशिश की लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिल रहा था, जिससे पता चल सके कि शव किसका है। ना ही किसी ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी और ना ही उसके पास से कुछ मिला था। सिर्फ एक कंडोम लाश से कुछ दूरी पर मिला था और आखिरकार उसी कंडोम के सहारे पुलिस ने इस कांड का खुला कर दिया ।


बंद पड़े स्कूल में 15 दिन पहले मिली थी लाश
आंबेडकरनगर के बेवाना इलाके में बंद पड़े एक स्कूल में 11 जून को एक शव मिला था। जो 90 प्रतिशत जला हुआ था। शव को देखकर पुलिस को लगा कि हत्या करके इसको जलाया गया है। हालांकि पुलिस अपने तंत्र को सक्रिय करने के बावजूद भी इस मामले में कुछ हासिल नहीं कर सकी। जिस वक्त पुलिस लाश की सूचना पर पहुंची थी तो उनको घटनास्थल से एक कंडोम का पैकेट मिला था। ये कंडोम एक खास ब्रांड का था। पुलिस ने इसी कंडोम के सहारे जांच का दायरा बढ़ाया ।
पुलिस ने दवा विक्रेताओं से जानकारी ली तो पता चला कि ये कंडोम पश्चिमी यूपी दिल्ली एनसीआर के आस पास ज्यादा बिकता है। इसके बाद पुलिस सर्विलांस सेल की मदद से उस दिन घटनास्थल के आसपास चले मोबाइल नंबरों को निकाला। जिसके बाद पुलिस को सहारनपुर की आईडी के चार नंबर वहां एक्टिव होने की बात पता चली। पुलिस ने जब चारों नंबरों को ट्रेस किया तो पता चला कि ये चारों लोग इलाके में सर्कस में काम करने आए थे। इनमें से एक नंबर मरने वाले का था। ये शख्स सर्कस में काम करने वाला अजब सिंह है, जो उसी दिन से गायब है, जिस दिन लाश मिली।

इसके बाद पुलिस दूसरे नंबरों के आधार पर उसे मारने के तीनों आरोपियों तक भी पहुंच गई। इनको पकड़ा गया तो इन लोगों ने बताया कि अजब सिंह को उन लोगों ने ही मारा क्योंकि उसका प्रेम संबंध आरोपियों में से एक की बहन से था। अजब को बहन के साथ देखने के बाद उन्होंने चुपचाप उसे बुलाकर पहले शराब पिलाई फिर ईंट-पत्थरों से पीटकर उसे मार डाला। इसके बाद उसकी लाश को आग लगा दी। इन लोगों ने अजब सिंह की जेब से सारे सामान निकाल लिए ताकि उसकी पहचान ना हो। उसकी जेब के बाकी सामान अपने पास रख लिए लेकिन कंडोम वहीं फेंक दिया। आखिर में इसी कंडोम के सहारे पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा और इस कांड का खुलासा कर दिया।

केस को ट्रेनिंग में पढ़ाया जाएगा
SP अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि इस ब्लाइंड मर्डर को ट्रेनिंग के दौरान पढ़ाया जाएगा। केस स्टडी को मुरादाबाद पुलिस सेंटर भेजा गया है। वहां से मंजूरी मिलने के बाद ट्रेनिंग ले रहे पुलिसकर्मियों को इस केस को पढ़ाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ