2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) रविवार को आजमगढ़ (Azamgarh) दौरे पर पहुंचे। इस दौरान रास्ते में उन्होंने कई लोगों से बात की और यूपी सरकार पर भी जमकर हमला बोला। आजमगढ़ जाते हुए रास्ते में अखिलेश यादव एक मैगी की दुकान पर रुके और अपने लिए मैगी बनवाई। इस दौरान उनके आसपास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। सपा अध्यक्ष ने उनके साथ भी बातचीत की और फोटो खिंचवाई, इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ की सभी लोग हैरान रह गए।
रास्ते में मैगी खा रहे अखिलेश से दूल्हे ने कर दी जबरदस्त डिमांड मेरी शादी क्यों नहीं आए ?
अखिलेश यादव ने जब आशीर्वाद के रूप में 1100 रुपये देने की बात कही तो युवक ने भी झट से कह दिया, '1100 या 2100 जो भी देना है अपने हाथ से दे दीजिए.. ' इस पर अखिलेश यादव ने युवक से आगे का वादा कर दिया। इसके बाद वहां मौजूद सब लोग हंसने लगे। अखिलेश कुछ देर यहां ठहरे और लोगों से बात व फोटो खिंचाने के बाद आगे की तरफ चले गए।
जिसके बाद अखिलेश यादव के मैगी खाने और दूल्हे के साथ फोटो खिंचवाने का वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी खूब चर्चाएं हो रही है।
0 टिप्पणियाँ