WTC Final Josh Hazlewood: फाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया का ये खतरनाक गेंदबाज हुआ बाहर

Mobile Logo

Mobile Logo

WTC Final Josh Hazlewood: फाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया का ये खतरनाक गेंदबाज हुआ बाहर

 ICC आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Astrelia) की भिड़ंत होनी है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर 7 जून से खेला जाएगा। इस महामुकाबले की शुरुआत से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगड़ा झटका लगा है।




टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के चलते फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए हैं। जोश हेजलवुड हाल ही समाप्त हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे। हालांकि हेजलवुड साइ़ड स्ट्रेन के कारण आईपीएल सीजन समाप्त होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया चले गए थे।
हेजलवुड के 16 जून से बर्मिंघम में होने वाले पहले एशेज टेस्ट के लिए उपलब्ध रहने की संभावना है। हेजलवुड की जगह फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर माइकल नेसर को टीम में शामिल किया गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने नेसर को टीम में शामिल करने की मंजूरी दे दी है।

WTC फाइनल मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: 
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ