Loksabha Election 2024: क्या NDA से मुकाबला करने के लिए विपक्ष ने अखिलेश के PDA को चुना ?

Mobile Logo

Mobile Logo

Loksabha Election 2024: क्या NDA से मुकाबला करने के लिए विपक्ष ने अखिलेश के PDA को चुना ?

Opposition Alliance Name: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) की तैयारियों में जुटे विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम सामने आया है। इस नए गठबंधन का नाम पीडीए बताया जा रहा है। हालांकि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन मीडिया खबरों के मुताबिक अंदरखाने में इस बात की चर्चा चल रही है। सीपीआई के हवाले से विपक्षी गठबंधन का नाम PDA सामने आने को लेकर कांग्रेस के उच्च सूत्रों का कहना है कि अभी नाम तय करने पर चर्चा नहीं हुई है।

हालाकि सूत्रों ने PDA नाम के सुझाव का खंडन भी नहीं किया। CPI के मुताबिक विपक्षी गठबंधन का नाम PDA देशभक्त लोकतांत्रिक गठबंधन होगा। वहीं, इससे पहले अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) भी NDA के मुकाबले PDA पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक गठबंधन का नारा दे चुके हैं। विपक्षी दलों की अगली बैठक 12 से 14 जुलाई के बीच शिमला में होनी है ये बैठक दो दिवसीय होगी जिसमें कई अहम फैसले होने हैं।

माना जा रहा है कि पंद्रह दलों के विपक्षी गठबंधन का नाम पीडीए और संयोजक के तौर पर नीतीश कुमार(NitishKumar) का नाम तय किया जा सकता है।


23 जून को पटना में हुई थी विपक्ष की बैठक

लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता को लेकर पटना में शुक्रवार (23 जून) को बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस (Congress) समेत कई दलों ने हिस्सा लिया। विपक्षी दलों की बैठक में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ विपक्षियों की राय अभी तक साफ नहीं हुई है।

विपक्ष के कई प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक शुक्रवार को हुई जिसमें साल 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra modi) और बीजेपी को कड़ी चुनौती देने के मकसद से एक मजबूत मोर्चा बनाने की रणनीति पर मंथन किया गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Nitish Kumar) और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav)इस बैठक की मेजबानी की।

इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Malikarjun Kharage)एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi), पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी(Mamta banarji), दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल( Arvind Kejriwal), झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(Hemant Soren), समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे(Udhav Thakre), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार(sharad pawar) और विपक्ष के कई अन्य नेता पहुंचे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ