IND vs WI: वेस्ट इंडीज दौरे पर किन खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय? किन्हें मिलेगा मौका ?

Mobile Logo

Mobile Logo

IND vs WI: वेस्ट इंडीज दौरे पर किन खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय? किन्हें मिलेगा मौका ?


IND Vs WI आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप(ICC World Test championship) के फाइनल में करारी हार का सामना करने के बाद अब टीम इंडिया जुलाई-अगस्त में वेस्ट इंडीज का दौरा करने वाली है। वेस्ट इंडीज (West Indies) ने सोमवार को इसके लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया। यहां पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेले जाएंगे।  इंडियन टीम में कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम और युवा प्लेयर्स को जगह दीये जाने की अटकलें लगाई जा रही है। 

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक चेतेश्वर पुजारा और तेज गेंदबाज उमेश यादव के वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट टीम में शामिल किए जाने की संभावना नहीं है। यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार इन दोनों की जगह लेने ले सकते है।



भारत वेस्ट इंडीज के एक महीने दौरे पर रहेगी जहां वे 12 जुलाई से शुरू होने वाले दो टेस्ट मैचों के साथ  तीन वनडे और पांच टी20 मैच होंगे, जिसमें हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी जा सकती है। कहा जा रहा है कि शिव सुंदर दास की अगुवाई वाली चयन समिति और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अगले WTC चक्र में जाने के लिए कुछ विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।

रिंकू, जितेश टी20 में चयन के लिए लाइन में 

बताया जा रहा है कि इस दौरे पर T20 टीम पूरी तरह से IPL के प्रदर्शन पर आधारित होगी। रिंकू सिंह और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों से अंतिम टीम में जगह बनाने की उम्मीद की जा सकती है, क्योंकि पहले जो टीम थी उसमें टीमों में फिनिशरों की कमी थी। इसके अलावा रुतुराज गायकवाड़ की वापसी और यशस्वी जायसवाल की भी एंट्री हो सकती है। जबकि मोहित शर्मा पिछले आईपीएल में अपने 27 विकेटों के बाद अच्छी वापसी कर सकते हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी 20 से बाहर किए जाने की भी अटकलें लगाई जा रही है। मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज को उनके कार्यभार और विश्व कप से पहले आगामी एकदिवसीय मैचों को देखते हुए आराम दिया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ