Azamgarh News: डिप्टी सीएम की रैली नहीं पहुंची जनता, खाली कुर्सियो को संबोधित कर चलते बने

Mobile Logo

Mobile Logo

Azamgarh News: डिप्टी सीएम की रैली नहीं पहुंची जनता, खाली कुर्सियो को संबोधित कर चलते बने

Azamgarh News: केंद्र में भाजपा व मोदी सरकार (Modi Government) के 9 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए बीजेपी (BJP) द्वारा हर लोकसभा क्षेत्र में जनसभा का आयोजन हो रहा है। जिसमे मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र की जनसभा शहर से सटे करतालपुर में आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूपी सरकार (UP Government) के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) रहे। चिलचिलाती धूप, भीषण गर्मी और लू की वजह से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की रैली फ्लॉप साबित हो गई। क्योंकि सैकड़ों की संख्या में कुर्सियां उस वक्त भी खाली थी जब ड्यूटी सीएम मंच से भाषण दे रहे थे। रैली में जनता तो नाममात्र की थी, बीजेपी कार्यकर्ता ही नजर आए, जो लोग पहुंचे थे भी वह भी गर्मी से बेहद परेशान थे। और लगातार पसीना पोंछते ही नजर आए।


आजमगढ़ में एकतरफा जीत हासिल करेगी बीजेपी
जनसभा के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मोदी सरकार की सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 साल पूरे होने पर जाति-धर्म से ऊपर उठकर लोग रैली में आए हैं। उन्होंने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी आजमगढ़ लोकसभा सीट पर एकतरफा जीत हासिल करेगी। सभी जाति-धर्म और वर्ग का वोट बीजेपी को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों का भरोसा मोदी सरकार में बढ़ा है। कानून व्यवस्था के मामले में यूपी नंबर वन है इसीलिए सभी लोग एक मत होकर कमल को वोट देने का मन बना चुके हैं।
हिट स्ट्रोक से मौत पर की जांच हो रही है - डिप्टी सीएम
यूपी में हिट स्ट्रोक से हुई मौतों पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि इसकी जांच हो रही है। पूरा महकमा लगा हुआ है डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। डॉक्टर लगातार मौके पर ही काम कर रहे हैं। दवा और इलाज की पर्याप्त व्यवस्था है। सरकार पूरी तरह से व्यवस्था कर रही है, कहीं कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि, आजमगढ़ में हीट स्ट्रोक से हुई 24 से ज्यादा लोगों की मौतों पर बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल जानने के लिए उन्होंने जिला और महिला अस्पताल का दौरा नहीं किया, जहां की दुर्व्यवस्था का आलम है। मरीज और तीरमदार परशानियो का सामना कर रहे है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ