कबड्डी सीनियर वर्ग में तरौका तो जुनियर बालिका वर्ग में मिस्रपुर बना विजेता।

Mobile Logo

Mobile Logo

कबड्डी सीनियर वर्ग में तरौका तो जुनियर बालिका वर्ग में मिस्रपुर बना विजेता।


कबड्डी सीनियर वर्ग में तरौका तो जुनियर बालिका वर्ग में मिस्रपुर बना विजेता।

खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित।


सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ खंड विकास क्षेत्र के परमहंस दास इंटर कॉलेज हनुमान नगर पर दो दिवसीय प्रतियोगिता का दूसरे दिन कबड्डी व वालीबाल के विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित कबड्डी सीनियर वर्ग में तरौका बना विजेता तो वहीं जूनियर बालिका वर्ग में मिश्रपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 10:00 बजे से युवा कल्याण एवं खेल विभाग के द्वारा क्रीडा प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें दूसरे दिन कबड्डी व वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई कबड्डी बालक सीनियर वर्ग में तरौका के कप्तान सौरभ राय की टीम बनी विजेता तो वहीं बालिका कबड्डी सब जुनियर में गुड्डी गौड़ कप्तान की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं जूनियर कबड्डी बालक वर्ग में किशन साहनी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं सीनियर बालिका कबड्डी मिश्रपुर की दीपमाला की टीम विजेता बनी वहीं जूनियर बालक वॉलीबॉल सीनियर वर्ग में प्रबुद्ध ज्ञान सेन की टीम विजेता बनी जूनियर बालक कबड्डी वर्ग में नितिकेश की टीम विजेता बनी खेल के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर युवा खेल कल्याण अधिकारी आस्था सिंह भाजपा नेता क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अरविंद जायसवाल सोनू सिंह प्रबंधक सभापति सिंह ने सम्मानित किया इस दौरान मुख्य रूप से पवन यादव मुन्ना यादव प्रभावित सतीश रविंद्र सुभाष आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ