जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आधा दर्जन गांव में मोहर्रम जुलूस को लेकर क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र शुक्ला व जीयनपुर कोतवाल ने किया भ्रमण जगह जगह बैठक कर ताजिया के जुलूस रास्तों का किया निरीक्षण।
रविवार को दोपहर के बाद क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ला के नेतृत्व में जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय लाटघाट चौकी इंचार्ज सौरभ कुमार सिंह ने काजी की डिघवनिया अतरकच्छा, बरडीहा, खालिसपुर, खतीबपुर में पहुंचकर ताजियादारों के साथ बैठक की वही जुलूस को लेकर ताजियादारों के साथ रास्तों का निरीक्षण किया वही सीओ सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ला ने लोगों से समस्या की जानकारी ली और त्वरित रूप से समाधान के लिए निर्देशित किया गांव में ताजिया के साथ रास्तों का निरीक्षण किया गया बिजली सहित अन्य व्यवस्थाओं व परंपरागत जुलूस को लेकर शांति व सद्भाव के साथ मुहर्रम को संपन्न कराने के लोगों से अपील की गई।
रविवार को दोपहर के बाद क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ला के नेतृत्व में जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय लाटघाट चौकी इंचार्ज सौरभ कुमार सिंह ने काजी की डिघवनिया अतरकच्छा, बरडीहा, खालिसपुर, खतीबपुर में पहुंचकर ताजियादारों के साथ बैठक की वही जुलूस को लेकर ताजियादारों के साथ रास्तों का निरीक्षण किया वही सीओ सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ला ने लोगों से समस्या की जानकारी ली और त्वरित रूप से समाधान के लिए निर्देशित किया गांव में ताजिया के साथ रास्तों का निरीक्षण किया गया बिजली सहित अन्य व्यवस्थाओं व परंपरागत जुलूस को लेकर शांति व सद्भाव के साथ मुहर्रम को संपन्न कराने के लोगों से अपील की गई।
0 टिप्पणियाँ