हमारे देश के लोग कितनी जल्दी किसी पर विश्वास कर लेते है है इसका जबाब नहीं है। भारत सहित दुनियाभर में इन दिनों पाकिस्तानी महिला (Pakistan) सीमा गुलाम हैदर (Seema Haider) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के उसके भारतीय प्रेमी सचिन मीणा (Sachin Meena) की लव स्टोरी के चर्चे हैं। वो सीमा हैदर जिसने अपने प्रेमी सचिन के साथ शादी कर जिंदगी बिताने की चाह में अवैध रूप से कई अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को पार कर अपने चारों बच्चों समेत भारत आ गई। सीमा हैदर जिस तरीके से भारत आई, उसको लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं इन सब के बावजूद जिस तरीके से लोग आंख मूंदकर उसकी बातों पर यकीन कर रहे है कहीं न कहीं यह बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। एक रिपोर्टर ने जब सीमा हैदर से कलमा नमाज आदि के बारे में पूछा तो वह कुछ भी नहीं बता पाई जिससे उसके मुसलमान होने पर भी अब सवाल उठ रहे है।
खुद को पांचवी क्लास तक पढ़ी बताने वाली सीमा हैदर आईटी एक्सपर्ट है लगातार मीडिया में फर्राटेदार हिंदी और अंग्रेजी भी बोल रही है जबकि पाकिस्तानी भाषा उर्दू है उसने फर्जी आधार कार्ड पासपोर्ट भी बनवाया था। खबरों में ये भी दावा किया गया की उसके पास से चार मोबाइल भी मिले थे जिसमे पाकिस्तानी सिम कार्ड व मोबाइल को उसने नष्ट कर दिया जो अपने आप में बड़े सवाल खड़े करता है। रिपब्लिक भारत ने सीमा हैदर की नेशनल identity card जो शेयर किया है उसमे डेट ऑफ बर्थ 2002 है इस हिसाब से उसकी उम्र अभी 21 साल है उसके चार बच्चे है बढ़ा बचा लगभग 10 साल का होगा इस हिसाब से जब वह 11 साल की थी तभी उसका पहला बच्चा पैदा हुआ इसका मतलब 9 या दस साल में इसकी सादी हुई होगी। जबकि मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहानी चल रही है सीमा हैदर ने पहले पति से भी लव मैरिज किया था।
खुद को पांचवी क्लास तक पढ़ी बताने वाली सीमा हैदर आईटी एक्सपर्ट है लगातार मीडिया में फर्राटेदार हिंदी और अंग्रेजी भी बोल रही है जबकि पाकिस्तानी भाषा उर्दू है उसने फर्जी आधार कार्ड पासपोर्ट भी बनवाया था। खबरों में ये भी दावा किया गया की उसके पास से चार मोबाइल भी मिले थे जिसमे पाकिस्तानी सिम कार्ड व मोबाइल को उसने नष्ट कर दिया जो अपने आप में बड़े सवाल खड़े करता है। रिपब्लिक भारत ने सीमा हैदर की नेशनल identity card जो शेयर किया है उसमे डेट ऑफ बर्थ 2002 है इस हिसाब से उसकी उम्र अभी 21 साल है उसके चार बच्चे है बढ़ा बचा लगभग 10 साल का होगा इस हिसाब से जब वह 11 साल की थी तभी उसका पहला बच्चा पैदा हुआ इसका मतलब 9 या दस साल में इसकी सादी हुई होगी। जबकि मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहानी चल रही है सीमा हैदर ने पहले पति से भी लव मैरिज किया था।
उर्दू का इस्तेमाल नहीं करना
पाकिस्तान में उर्दू जुबान को काफी तवज्जो दी जाती है। बचपन से ही उर्दू का माहौल मिलता है और शुद्ध हिंदी का इस्तेमाल नहीं होता है। लेकिन सीमा का इकदम उलट मामला है। उनके मुंह से उर्दू के शब्द नहीं निकलते हैं वह शुद्ध हिंदी का इस्तेमाल करती हैं। मिसाल के तौर पर वह पति और पत्नी बोलती हैं। लेकिन पाकिस्तान में शौहर और अहलिया बोला जाता है।
तलफ्फुज यानी (Pronunciation) का खराब होना
उर्दू का माहौल होने के कारण शब्दों के उच्चारण पाकिस्तान में सही किए जाते हैं। उदाहरण के तौर पर 'स','श',ज, ज़ का उच्चारण पाकिस्तान में सही किया जाता है। हालांकि कई इंटव्यूज में वह इन शब्दों का उच्चारण गलत करती नजर आ रही हैं।
सीमा हैदर के बातचीत का लहजा
सीमा हैदर अपने इंटरव्यूज में कहती दिख रही हैं कि वह पाकिस्तान से सिंध से ताल्लुक रखती हैं। हालांकि वह सिंधी नहीं बोल पा रही हैं, ना ही सिंध में रहने वाले लोगों की तरह उनका लहजा है। जिसकी वजह से सीमा पर सवाल खड़े होते दिख रहे हैं।
नहीं है कलमा और नमाज की जानकारी
इस्लाम में कलमा याद होना अहम चीजों में से एक है कुल 7 कलमे होते हैं, हालांकि सभी को याद हर कोई नहीं रख पाता है। लेकिन पहला कलमा सभी को याद होता है। लेकिन सीमा कोई कलमा नहीं जानती हैं।
सीमा हैदर के पूजा करने का ढंग
कई इंटरव्यू में सीमा हैदर कहती दिख रही हैं कि उन्होंने 2-3 बार ही पूजा की है। लेकिन कुछ वीडियो में वह काफी परिपक्व ढंग के साथ पूजा अर्चना करती नजर आ रही हैं। इतनी परिपक्वता से पाकिस्तानी मुसलमान को पूजा करते दिखना काफी मुश्किल है। इस तरह से कई तथ्य है जो सक की गुंजाइश को बढ़ा रहे है की सीमा है जो प्रेम कहानी दुनिया को दिखा और बता रही है सच्चाई शायद वो नहीं है मामला चाहे जो भी हो जांच एजेंसियों को इसकी गहन जांच कर सच्चाई का पता लगाना चाहिए क्योंकि यह बेहद गंभीर मुद्दा है।
These days the love story of Pakistani woman Seema Ghulam Haider and her Indian lover Sachin Meena of Greater Noida is in discussion all over the world including India. Seema Haider who illegally crossed many international borders and came to India with her four children in the desire to marry her lover Sachin. Many questions are being raised regarding the manner in which Seema Haider came to India, despite all this, the manner in which people are blindly believing her words, somewhere it is raising a big question.
0 टिप्पणियाँ