पुरानी रंजिश में युवक ने दलित युवती के ऊपर ताबड़तोड़ उसके दरवाजे पर चढ़कर चाकुओं से वार करते हुए घायल करते हुए हथौड़े से भी किया हाथ तोड़ने का प्रयास यह पूरा मामला आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चादपट्टी का बताया जा रहा है चादपट्टी निवासी युवती के पिता अनुरूप राम पुत्र नवमी राम निवासी चादपट्टी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ का आरोप है कि 9/ 3/.24 दिन शनिवार समय लगभग 9:30 बजे के आसपास मेरी पुत्री घर पर लकड़ी लेकर आ रही थी कि इस दौरान मेरे ही गांव का अर्सनाल पुत्र शाहनवाज काफी मनबढ़ है मेरी पुत्री को पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया सुबह मेरी पुत्री को जान मारने की नीयत से जातीं सुचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मां बहन की गाली देते हुए ताबड़तोड़ चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया और हथौड़े से मार कर उसके हाथ को भी जख्मी कर दिया आदि का आरोप लगाते हुए पीड़ित अनुरूप ने रौनापार पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया वहीं पर रौनापार पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए घटना के छानबीन में जुटी हुई है तो घायल युवती का इलाज चल रहा है
0 टिप्पणियाँ