पहले योगी से भीख मंगवाने की करते थे बात, अब फिर दिखाने लगे आंख
राजभर के बड़बोले बयान ने सीएम योगी को किया असहज।
डीएम एसपी दरोगा की भी लगे धमकाने, मंत्री ओम प्रकाश राजभर!
दो दिन पहले उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री (UP Cabinet Mantri) बनाए गए ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने अपने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के बाद सबसे ज्यादा पावर उनके ही पास है। लोगों का मानना है की राजभर इशारों इशारों में योगी को शायद यह बताना चाह रहे है कि उन्हें पीएम मोदी (Mod) i और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के आशीर्वाद से मंत्री बनाया गया है। इसलिए खुद को पावरफुल मानते हैं। कहा तो यह भी जाता है की पिछले कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कहने पर राज्यपाल ने ओमप्रकाश राजभर को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था। योगी ने राजभर के बयानों से परेशान होकर कदम उठाया था।
जिसके बाद ओमप्रकाश राजभर योगी को भीख मंगवाने, चल सन्यासी मंदिर में, मोदी को सबसे बड़ा झूठ बोलने वाला न जाने क्या क्या बुरा भला बोलते रहते थे।
एक बार फिर से मंत्री बनने पर वो बार-बार अपनी पावर की बात वोटरों और अधिकारियों को सुना रहे हैं। मऊ में बुधवार को एक कार्यक्रम में ओमप्रकाश राजभर ने जो बोला उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उन्होनें कहा की- ...पुलिस दौड़ाए तो नेता बन जाओ, वही पुलिस सेल्यूट करेगी। थाने पर जाओ सफेद गमछा मत लगाओ, पीला गमछा लगाओ, दरोगा की हिम्मत नहीं जो मुझे फोन कर दे, एसपी और डीएम की औकात नहीं जो मुझे फोन करे कि क्या आपने भेजा था। मुझे 'शोले' फिल्म का डाकू गब्बर सिंह समझें। अगर आपको कोई समस्या है, तो किसी भी पुलिस स्टेशन जाएं...इंस्पेक्टर को बताएं कि मैंने आपको भेजा है। इंस्पेक्टर के पास इस बारे में मुझसे सवाल करने की कोई ताकत नहीं है।"
राजभर ने कहा कि मेरे प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के साथ डायरेक्ट कनेक्शन हैं। योगी के बाद सबसे बड़ी मेरी हैसियत।
इस खबर में इतना ही वैसे ओम प्रकाश राजभर के इस बयान को लेकर आप की क्या राय है कमेंट में जरूर लिखे।
Chunav Om Prakash Rajbhar, Mau, UP, Yogi Cabinet, Bharatiya Suheldev Samaj Party, Subhaspa, Chief Minister Power, CM Yogi Adityanath, UP Cabineat Expansion 2024, UP Cabinet Expansion, pm modi, amit shah, cm yogi, up politics, Om Prakash Rajbhar gabbar singh, Yogi cabinet meeting, yogi cabinet vistar, om prakash rajbhar
#omrajbhar #Yogi #bjp
0 टिप्पणियाँ