महुला गडवल बांध के किनारे शुरु हुई भोजपुरी फिल्म घर गृहस्थी की सूटिंग

Mobile Logo

Mobile Logo

महुला गडवल बांध के किनारे शुरु हुई भोजपुरी फिल्म घर गृहस्थी की सूटिंग


प्रताप फिल्म इंटरटेनमेंट द्वार फिल्म कि प्रस्तुत हो रही है वहीं भोजपुरी फिल्म घर गृहस्ती की शूटिंग विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना करने के बाद आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के महुला गढ़वल बाध के घाघरा नदी किनारे  शुरू की गई शूटिंग इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली हुई बुराइयों को जड़ से खत्म करने का मुख्य उद्देश्य है जैसे परिवार में घर गृहस्ती कैसे चलाई जाती है उसी को समझ में इन भोजपुरी कलाकारों समाज को बताने का अपने कल के माध्यम से इस फिल्म के हीरो राज यादव तो फिल्म की हीरोइन चांदनी सिंह फिल्म के डायरेक्टर राणा जायसवाल प्रदूषण लोकनाथ राव प्रोडक्शन मैनेजर पिंटू गौतम व शिवधारी व अखिलेश व संगीत कार कृष्णा बेदर्दी सह निर्माता रमन कुमार गौतम व पूजा पाठक व फिल्म के लेखक अनिल विश्वकर्मा आदि द्वारा इस फिल्म का शुभ आरंभ किया गया इस फिल्म की शूटिंग लगभग एक सप्ताह घाघरा के किनारे चलेगी जिसकी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ