दलित व मुसहर बस्ती में आमंत्रण पत्र के साथ विभाग अध्यक्ष ने वितरित किया कंबल।
गौरक्षा प्रांत अध्यक्ष में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण पत्र व अक्षत के दलित बस्ती में वितरित किया कंबल।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के जमसर निवासी विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा गोरक्ष प्रांत विभाग अध्यक्ष राणा प्रताप राय उर्फ सोनू राय ने दलित व मुसर बस्ती में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण पत्र व अक्षत के साथ वितरित किए कम्बल।
जानकारी के अनुसार बुधवार को दिन में 11:00 बजे विश्व हिंदू परिषद गौ-रक्षा गोरक्ष प्रांत विभाग अध्यक्ष राणा प्रताप राय उर्फ सोनू राय ने तरौका,लाटघाट, जमसर, मुहम्मदपुर, रसूलपुर नरईपुर, महादेवा सहित आसपास के दलित व मुसहर बस्ती में संगठन के पदाधिकारी के साथ भ्रमण कर अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर आमंत्रण पत्र अक्षत के साथ लोगों को उनके घर पर जाकर कंबल भी वितरित किया वहीं लोगों से प्राण प्रतिष्ठा समारोह अपने घर पर अक्षत के साथ दीपावली पर्व के समान लोगों से मनाने की अपील की।इस दौरान संगठन के दर्जनों की संख्या में पदाधिकारी सहित ग्रामीण मौजूद रहे वहीं लोगों ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण पत्र व कंबल पाकर खुशी का इजहार किया विभाग अध्यक्ष शोनू राय उर्फ राणा ने बताया कि अब तक एक हजार से अधिक दलित परिवारों में आमंत्रण पत्र व अक्षत के साथ कम्बल वितरित किया जा चुका है जिसमें मुख्य रूप से वीरेंद्र राय भारतीय मजदूर संघ परिमंडल अध्यक्ष दिल्ली महेंद्र राय मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत राय सुभाष यादव पूर्व प्रधान मनीराम प्रधान मोनू राय जगदंबा सत्येंद्र राय मंटू राय छोटू राय राहुल सोनकर कन्हैया सोनकर राजा राय पियुष राय रविंद्र यादव सतिराम सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट - इंद्रेश राना
0 टिप्पणियाँ