शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर गुरुवार की रात वर्जला गांगेपूर गांव में साईं मीडिया वेंचर्स एंड एडवरटाइजिंग एजेंसी के द्वारा भव्य देवी जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र की जनता ने पूरे उत्साह से भाग लिया पूरा क्षेत्र माता के जयकारे से गूंज उठा।
हरैया ब्लाक के गांगेपुर वर्जला गांव में गुरुवार को नवरात्र के पावन पर्व के पांचवें दिन क्षेत्र के समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार उमाकांत राय उर्फ उमेश राय के संयोजकत्व में विशाल देवी जागरण का आयोजन माता की चौकी के नाम से प्रारंभ हुआ इसका उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख अजमतगढ़ मनीष मिश्रा व एडीओ पंचायत बिलरियागंज रामाशीष सिंह ने फीता काटकर किया।
अतिथि द्वय ने शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा के चित्र के आगे द्वीप प्रज्वलित किया वह माता का पूजन अर्चन किया।
ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा ने गायिका प्रियंका दुबे को सम्मानित करते हुए कहा कि मुंबई से चलकर वर्जला गांगेपुर की धरती को अपने सुरों से सिंचित करने अभियान के लिए बधाई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए यह सौभाग्य का विषय है कि माता के जागरण का आयोजन भव्य तरीके से गांव में आयोजित हो रहा है।
विशिष्ट अतिथि एडियो पंचायत बिलरियागंज रामाशीष सिंह ने गायक कलाकार शाह आलम सांवरिया को माता की चुनरी भेंट करते हुए कहा कि देवी दुर्गा शक्ति की प्रतीक हैं और पूरे नवरात्र भर हमें मां शक्ति की आराधना करनी चाहिए मां हम सबको ऐसा आशीर्वाद दें कि हम आजीवन स्त्रियों में मां को देखें मां के रूप को प्रतिबिंबित करें व उनका सम्मान करें ।उन्होंने क्षेत्र वासियों व आयोजक उमेश राय को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से जहां कलाकारों का हौसला बढ़ता है वही गांव की जनता भी शहर के आयोजनों का अपने गांव में ही आनंद उठाती है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से आनंद कुमार सरोज, ऋषिकेश, इंदु प्रकाश राय ,अमित कुमार यादव ,लाल बहादुर यादव ,प्रिंस मौर्य ,मोहम्मद सादिक ,रामनयन दुबे ,प्रदीप तिवारी ,बंदेलाल तिवारी ,नवीन राय ,अंबुज राय, मनीष कुमार श्रीवास्तव ,सुभाष लाल श्रीवास्तव ,मिथिलेश पांडे, रामचंद्र ,राजेंद्र मौर्य ,जितेंद्र यादव, नंदलाल यादव, तेज प्रताप श्रीवास्तव ज्ञानेंद्र मिश्रा रमेश यादव सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ