Azamgarh News शहीद पार्क नथ्थूपुर के सामने बाइक से टकराई नीलगाय एक की मौत, एक घायल

Mobile Logo

Mobile Logo

Azamgarh News शहीद पार्क नथ्थूपुर के सामने बाइक से टकराई नीलगाय एक की मौत, एक घायल

आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर दवा के लिए जाते समय रास्ते में शहीद पार्क नथ्थूपुर के सामने बाइक सवार दो युवकों की नीलगाय से टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई वही दूसरे की हालत गंभीर बनी है। दुर्घटना के बाद नीलगाय की भी मौत हो गई।


 मिली जानकारी के अनुसार मऊ जनपद के हाजीपट्टी निवासी अवधेश पुत्र लालता उम्र 26 वर्ष अपने मित्र नीरज पुत्र लालसा उम्र 27 वर्ष निवासी रामपुर बोझी के साथ आजमगढ़ शहर में इलाज के लिए दवा लेने जा रहे थे कि रास्ते में अंजान शहीद बाजार से पहले शहीद पार्क नथ्थूपुर के सामने सड़क पार कर रही नीलगाय से सामने से जोरदार टक्कर हो गई। सूचना पर जीयनपुर एसआई देवेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस से आजमगढ़ जिला अस्पताल भेजवाया वहीं सड़क पार करते ही नीलगाय गिर पड़ी और नीलगाय की भी मौत हो गई। इलाज के दौरान नीरज की मौत हो गई जबकि अवधेश की हालत गंभीर है जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ