SDM Jyoti Maurya और Alok के लफड़े में फस गए पटना वाले खान सर !

Mobile Logo

Mobile Logo

SDM Jyoti Maurya और Alok के लफड़े में फस गए पटना वाले खान सर !

Uttar Pradesh यूपी की PCS अफसर ज्‍योति मौर्य (Jyoti Maurya) और उनके पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) का आपसी विवाद सुर्खियों में है। दोनों पक्षों का अलग-अलग दावा है। लोग समझ नहीं कर पा रहे कि कौन सही है और कौन गलत। लेकिन इस पूरे मामले को लेकर अब तरह तरह की खबरे भी आ रही है । ताजा मामला पटना (Patna) में कोचिंग चलाने वाले फेमस टीचर खान सर (Khan Sir) के एक वायरल वीडियो में उन्हें यह कहते हुए लोग सुन रहे हैं कि बीपीएससी (BPSC) बैच के 93 लोगों ने अपनी पत्नी को कोचिंग से हटा लिया। हालांकि द पब्लिक एक्सप्रेस इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

खान सर के एक कोचिंग का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने क्लास के दौरान बच्चों से पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य की खबरों पर बात कर रहे हैं। खान सर ने कहा, ''कभी-कभी लोग ऐसा गलती करते हैं कि बाकियों के लिए रास्ता बंद कर देते हैं। अब कौन पढ़ाएगा' लड़की लोग आप लोगों को सुनकर कैसा लगा' बहुत खराब ना...।'' वीडियो में खान सर कहते दिख रहे हैं कि ज्योति मौर्या और आलोक के प्रकरण के सामने आने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग की तैयारी करने वाली उनकी कोचिंग से 93 महिला प्रतियोगियों के पतियों ने उन्हें वापस बुला लिया है। लाख समझाने के बाद भी उनके पति नहीं माने। हमने कहा कि अरे भाई हर औरत ज्योति मौर्या नहीं हो जाएगी फिर भी लोग नहीं माने।
Uttar Pradesh UP's PCS officer Jyoti Maurya and her husband Alok Maurya's mutual dispute is in the headlines. Both sides have different claims. People are unable to understand who is right and who is wrong. But now different types of news are also coming regarding this whole matter. The latest case: In a viral video of Khan Sir, a famous teacher who runs coaching in Patna, people are hearing him saying that 93 people of the BPSC batch removed his wife from coaching. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ